राजकोट (आईएएनएस)। इंग्लैंड ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत के साथ पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने कहा कि पिच पारंपरिक भारतीय अंदाज की दिखाई दे रही है। कुक ने तीन तेज गेंदबाजों और तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगा। हसीब हमीद भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर इस मैच से टेस्ट पदार्पण करेंगे।
भारतीय कप्तान विराट कोहली पहली बार घरेलू मैदान टॉस हारे हैं। कोहली पांच गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेंगे।
टीमें –
भारत – विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद समी, उमेश यादव, अमित मिश्रा।
इंग्लैंड – एलिस्टर कुक (कप्तान), हासिब हमीद, जोए रूट, बेन डकेट, जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स, जफर अंसारी, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड।