रांची (भाषा)। भारतीय कप्तान विराट कोहली आज आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के शुरुआती दिन लंच के बाद के सत्र में क्षेत्ररक्षण के दौरान अपना दाहिने कंधे में चोट लगाने के बाद मैदान से चले गए, जिससे उनके चोटिल होने की आशंका है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
40वें ओवर में डीप मिडविकेट पर बाउंड्री बचाने के प्रयास में कोहली झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम परिसर की तेज और सख्त आउटफील्ड पर अपने दाहिने कंधे पर गिर गए। उन्हें खड़े होने में भी मुश्किल हो रही थी और वह अपने कंधे को पकड़े हुए दर्द से कराहते हुए देखे जा सकते थे। भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट मैदान पर भागे और कप्तान को बाहर लेकर आए। कोहली दाहिने कंधे पर तुरंत आईस पैक लगाते हुए दिखे और ऐसा काफी देर तक रहा।
कोहली चाय के बाद भी मैदान पर नहीं उतरे और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे कप्तान की जिम्मेदारी निभा रहे थे। कोहली भारत के व्यस्त घरेलू सत्र में शानदार फार्म में थे लेकिन वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की मौजूदा सीरीज में वह इतना अच्छा नहीं पाये हैं। उन्होंने अभी तक चार पारियों में केवल 40 रन जुटाए हैं।