Gaon Connection Logo

रांची टेस्ट लाइव : मार्श और हैंड्सकंब की जुझारू पारी से मैच ड्रा, जडेजा ने झटके 4 विकेट

विराट कोहली

रांची । भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन लंच तक आस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 83 रन करके मैच में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली थी लेकिन मार्श और हैंड्सकोंब ने आस्ट्रेलिया को संभाल लिया आैर मैच को ड्रा करा लिया। हालंकि हैंड्सकंब के आउट के होने के बाद मैक्सवेल भी जल्दी लाैट गए लेकिन मार्श ने एक छोर थामे रखा।

आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 23 रन से की। स्टीव स्मिथ (21) और सलामी बल्लेबाज मैट रेनशा (15) ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती डेढ घंटे भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरुम रखा। कप्तान विराट कोहली ने इसके बाद गेंदबाजी की कमान इशांत शर्मा को सौंपी जिन्होंने पारी के 29वें ओवर में रेनशा को नीची रहती सीधी गेंद पर पगबाधा कर दिया। रविंद्र जडेजा (33 रन पर तीन विकेट) ने इसके बाद स्मिथ को बोल्ड किया जिससे भारत जीत से छह विकेट की दूरी पर पहुंच गया।

पहली पारी में नाबाद 178 रन बनाने वाले स्मिथ जडेजा की लेग साइड पर पिच हुई गेंद को समझ नहीं पाए और उन्होंने इसे नहीं खेलने का फैसला किया। गेंद हालांकि काफी स्पिन हुई और स्मिथ का आफ स्टंप उखड़ गया।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...