Gaon Connection Logo

टी-20 की दुनिया में इस भारतीय बल्लेबाज ने बनाए सबसे ज्यादा रन

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत के इस धाकड़ बल्लेबाज ने दो रिकॉर्ड अपने नाम किए है।
#Rohit sharma

लखनऊ। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में दो और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। दुनिया के सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए रोहित शर्मा टी-20 फार्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस भारतीय बल्लेबाज को यह िरकार्ड बनाने के लिए मात्र 35 रनों की जरूरत थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में राेहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 29 गेंदों पर 50 रन बना डाले। पहले टी-20 मैच में तो भारतीय सलामी बल्लेबाज एक रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन इस बार उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी और 172.41 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी इस पारी में चार छक्के और तीन चौके लगाए।

सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में कोहली भी शामिल

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा पहले और न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गुप्टिल दूसरे नंबर पर आ गए हैं। गुप्टिल ने अब 76 मैचों में 2271 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज शोएब मलिक का नाम आता है, जिन्होंने 111 मैचों में 2262 रन बनाए हैं। उनके बाद चौथे नंबर पर भारतीय टीम के कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नंबर आता है। कोहली ने 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2167 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं, साथ ही उनके नाम 19 अर्धशतक भी हैं. कोहली के बाद पांचवें नंबर पर न्यूज़ीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम हैं जिन्होंने 71 मैचों में 2140 रना बनाए हैं।

सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के टॉप-5 खिलाड़ी

रोहित शर्मा (भारत) – 92 मैचों में 2288 रन

मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) – 76 मैचों में 2272 रन

शोएब मलिक (पाकिस्तान) – 111 मैचों में 2263 रन

विराट कोहली (भारत) – 65 मैचों में 2167 रन

ब्रैंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) – 71 मैचों में 2140 रन

रोहित ने पूरा किया छक्कों का शतक

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दूसरे टी20 मैच में खेली गई पारी में जबरदस्त चार छक्के लगाए, इससे उन्होंने विश्व टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों की सेंचुरी लगाने वाले खिलाडि़यों में शुमार हो गए हैं। वो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के जड़ने वाले तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। उन्हें इस मैच से पहले छक्कों की सेंचुरी के लिए दो छक्के चाहिए थे और उन्होंने चार छक्के जड़कर अपने छक्कों की संख्या 102 तक पहुंचा दी। हालांकि अभी भी वो इस मामले में विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ दो छक्के दूर रह गए।

सबसे ज्यादा छक्के जड़ने टॉप-5 खिलाड़ी

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 56 मैचों में 103 छक्के

मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) – 76 मैचों में 103 छक्के

रोहित शर्मा (भारत) – 92 मैचों में 102 छक्के

ब्रैंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) – 71 मैचों में 91 छक्के

कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड) – 50 मैचों में 85 छक्के

टी-20 में रोहित शर्मा का उच्च स्कोर 118

टी-20 में गेंदबाजों के लिए लगातार सिरदर्द बन रहे भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अब तक 92 टी20 मैच खेले हैं और इन मैचों में अब तक 2288 रन बना लिए हैं। रोहित का टी-20 में सर्वाधिक स्कोर 118 रहा, जो श्रीलंका के खिलाफ वर्ष 2017 में मात्र 35 गेंदों पर बनाया था। वहीं अपने टी20 करियर में रोहित अब तक चार शतक और 16 अर्धशतक लगा चुके हैं। इसके अलावा 204 चौके और 102 छक्के मार चुके हैं।

बने भारत के पहले बल्लेबाज

टी20 इंटरनेशनल में 102 छक्के मारकर रोहित शर्मा भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। इस फॉर्मेट के इंटरनेशनल खेल में मार्टिन गुप्टिल और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल सबसे ज्यादा 103 छक्कों के साथ शीर्ष पर हैं।

रोहित ने विराट की बराबरी की

रोहित की कप्तानी में भारत ने अब तक 14 टी-20 खेले हैं। इनमें से टीम इंडिया 12 को जीतने में सफल रही है, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में न्यूजीलैंड को हराने के साथ ही रोहित ने कई निजी उपलब्धियां भी अपने नाम कीं। उन्होंने बतौर कप्तान विराट कोहली के 12 टी-20 मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की। विराट ने अब तक 20 टी-20 में टीम इंडिया की कमान संभाली है। इनमें से 7 मैच हारे और एक बेनतीजा रहा। टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में सबसे ज्यादा 41 टी-20 जीते हैं। 

More Posts

अगले पाँच साल में 15,000 करोड़ रुपये का व्यवसाय करेगी भारतीय बीज सहकारी समिति

भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के साथ मिलकर केंद्र और राज्य सरकारों की सहायता से उन्नत...