मर्सीडीज के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने चीन ग्रां प्री फार्मूला वन रेस में अपना पांचवां खिताब जीता

Chinese Grand Prix 2017

शंघाई (भाषा)। मर्सीडीज के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने चीन ग्रां प्री फार्मूला वन रेस में आज यहां जीत दर्ज की और इस तरह से शंघाई में अपना पांचवां खिताब जीता।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

हैमिल्टन ने पहले नंबर से शुरुआत की और आखिर तक शीर्ष पर बने रहे। उन्होंने अपने करियर का 54वां और नए फार्मूला वन सत्र का पहला खिताब है।

फेरारी के सेबेस्टियन वेटेल दूसरे स्थान पर रहे। वह हैमिल्टन से 6.2 सेकेंड पीछे रहे। रेड बुल के मैक्स वर्साटाप्पन ने ग्रिड में 16वें स्थान से शुरुआत की लेकिन उन्होंने अंतिम लैप में अपने साथी चालक डेनियल रिकार्डो की कड़ी चुनौती से पार पाकर तीसरा स्थान हासिल किया।

चीन ग्रां प्री फार्मूला वन रेस में इटली के सॉबर ड्राइवर एंटोनियो गियोविन्ज़ी।

रिकार्डो चौथे जबकि फेरारी के किमी रेकीनन पांचवें और मर्सीडीज के वेलटारी बोटास छठे स्थान पर रहे। टोरो रोसो के कार्लोस सेंज जूनियर सातवें, हास के कविन मैगनसन आठवें तथा फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेज और इस्बान ओकोन नौवें और दसवें स्थान पर रहे।

Recent Posts



More Posts

popular Posts