एफ-1 : चाइनीज ग्रां प्री के लिए लेविस हेमिल्टन ने हासिल की पोल पोजीशन, सबसे आगे करेंगे रेस की शुरुआत 

Chinese Grand Prix 2017

शंघाई (आईएएनएस)। मसिर्डीज टीम के ब्रिटिश चालक लेविस हेमिल्टन ने रविवार को यहां होने वाली फार्मूला वन चैम्पियनशिप चाइनीज ग्रां प्री मुख्य रेस के लिए पोल पोजीशन हासिल किया है। वह मुख्य रेस की शुरुआत सबसे आगे से करेंगे।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

लेविस हेमिल्टन ने शनिवार को आयोजित क्वालीफाईंग रेस में एक मिनट 31.678 मिनट का सबसे तेज समय निकाला और मुख्य रेस के लिए ग्रीड पर पहला स्थान हासिल किया। हेमिल्टन ने लगातार छठी बार पोल पोजीशन हासिल किया है। फेरारी टीम के सबास्टियन विटेल दूसरे स्थान से रेस की शुरुआत करेंगे।

हेमिल्टन के साथी वाल्टेरी वोल्टास ने क्वालीफाईंग में तीसरा स्थान हासिल किया जबकि विटेल की टीम के सदस्य और पूर्व विश्व चैम्पियन किमी राइकोनेन ने चौथा स्थान पाया। रेड बुल के डेनियल रिकाडरे पांचवें स्थान पर रहे।

Recent Posts



More Posts

popular Posts