ICC Women’s World Cup 2017: भारत ने वेस्टइंडीज को 183 रनों पर रोका, जितने को सिर्फ 25 रन चाहिए

England

टॉनटन (आईएएनएस)। आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट 2017 में गुरुवार को टॉनटन काउंटी ग्राउंड में खेले जा मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपनी कसी गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम को 183 रनों पर रोक दिया। भारत ने 38 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 158 रन बनाए हैं। इस वक्त स्मृति मंधाना 92 रन बनाकर खेल रही हैं। उनका साथ दे रही हैं मोना मेश्राम, जो इस वक्त 10 रन पर खेल रही है। भारत को जितने के लिए 12 ओवर में सिर्फ 25 रन चाहिए।

टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के भारतीय कप्तान मिताली राज के फैसले को उनकी गेंदबाजों ने सही साबित किया और वेस्टइंडीज निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर मात्र 183 रन बना सकी।

भारतीय की ओर से पूनम यादव सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 10 ओवरों में दो मेडेन के साथ 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए। दीप्ती शर्मा ने 10 ओवरों में एक मेडेन के साथ 27 रन देकर दो विकेट लिए। हरमनप्रीत कौर को भी दो सफलताएं मिलीं। एकता बिष्ट ने भी किफायती गेंदबाजी की और 10 ओवरों में दो मेडेन सहित 23 रन देकर एक विकेट अपने खाते में डाला।

एक समय विंडीज का इस स्कोर तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह जल्द ही ऑल आउट हो जाएगी, लेकिन एफे फ्लैचर (नाबाद 36) और अनिसा मोहम्मद (नाबाद 11) ने टीम को 50 ओवरों से पहले ढेर होने से बचा लिया।

वेस्टइंडीज की सिर्फ पांच बल्लेबाज ही दहाई के अंक तक पहुंच सकीं। 69 के कुल स्कोर पर विंडीज ने अपने दो विकेट ही खोए थे। 29 के कुल स्कोर पर बिष्ट ने फेलिसिया वाल्टर्स (9) को पवेलियन भेजा तो 69 के कुल स्कोर पर दीप्ति शर्मा ने हेले मैथ्यूज (43) को अपनी ही गेंद पर लपक लिया।

यहां से भारतीय गेंदबाज वेस्टइंडीज टीम पर हावी हो गईं और 91 के स्कोर तक आते-आते उसने वेस्टइंडीज के छह बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया था। चेडेएन नाशेन (12) और शानले डेल (33) ने सातवें विकेट के लिए 30 रन जोड़ते हुए टीम को बचाने की कोशिश की, लेकिन हरमनप्रीत कौर ने नाशेन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

डेल ने फिर फ्लैचर के साथ मिलकर टीम को 146 के स्कोर तक पहुंचा। इसी स्कोर पर दीप्ति ने उन्हें आउट कर विंडीज को आठवां झटका दिया।

Recent Posts



More Posts

popular Posts