सोनीपत (आईएएनएस)| मेजबान हरियाणा ने मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल में हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑल इंडिया नेशनल स्टाइल कबड्डी चैम्पियनशिप के पहले संस्करण का खिताब जीत लिया है। हरियाणा ने शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में रेलवे को 33-27 से हराया।
खिताब के साथ हरियाणा ने एक करोड़ रुपए की इनामी राशि भी अपने नाम की। ओएनजीसी ने एयर इंडिया को 45-37 से हराते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खिताब विजेता टीमों को अवार्ड प्रदान किए। विजेता टीम को एक करोड़ रुपए, दूसरे स्थान पर रही टीम को 50 लाख रुपए और तीसरे स्थान पर रही टीम 25 लाख रुपए प्रदान किए गए। भारत में कबड्डी के किसी टूर्नामेंट में दी जाने वाली यह सर्वोच्च इनामी राशि है।
हरियाणा को खेलों का हब बनाने के अपने सरकार की प्रतिबद्धता तो दोहराते हुए खट्टर ने कहा, “राज्य में 525 खेल नर्सरियां खोली जा रही हैं, जिस पर 10 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है।”