नई दिल्ली (भाषा)। विभिन्न राज्य क्रिकेट संघों ने बीसीसीआई का काम देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) को पत्र लिखकर लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर अनुपालन रिपार्ट सौंपने की अंतिम समयसीमा बढ़ाकर 27 मार्च तक करने का अनुरोध किया है। सीओए ने 23 फरवरी को सभी राज्य संघों को कहा था कि वे लोढ़ा समिति के सभी फरमानों का पालन करने के लिए अनुपालन रिपोर्ट एक मार्च तक सौंप दें, हालांकि 20 राज्य इकाईयों के अयोग्य घोषित सदस्यों ने विनोद राय की अगुवाई वाली सीओए को लिखा था कि उन्हें इसके बारे में और अधिक स्पष्टता चाहिए क्योंकि संयुक्त सचिव अमिताभी चौधरी की उच्चतम न्यायालय में याचिका 27 मार्च को सुनवाई के लिए लंबित है और सीओए को तब तक इंतजार करना चाहिए।
एक राज्य इकाई के अधिकारी ने आज पीटीआई से कहा, ‘‘हां, एक पत्र सीओए को भेजा गया है क्योंकि हमें लगता है कि उन्हें 27 मार्च तक इंतजार करना चाहिए क्योंकि अमिताभ की याचिका उच्चतम न्यायालय में लंबित है। नौ या 18 साल के संचित कार्यकाल के संबंध में कुछ स्पष्टता की अभी भी जरूरत है। समझदारी इसी में होगी कि हम अनुपालन रिपोर्ट भरने की हड़बड़ी के बजाय इंतजार करें।” अमिताभ चौधरी ने उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने सीओए के दायरे के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।