Gaon Connection Logo

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान, रोहित और शिखर धवन की वापसी

टीम इंडिया

लखनऊ। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इसमें शिखर धवन की एक ओर वापसी हुई है वहीं दूसरी ओर हरभजन सिंह, सुरेश रैना और गौतम गंभीर को टीम में जगह नहीं मिली है।

बीसीसीआई की सीओए कमेटी ने सोमवार को टीम का चयन किया। इसमें शिखर ध‍वन और रोहित शर्मा को ओपनर के रूप में शामिल किया गया है। आंजिक्य रहाणे को बैकअप ऑप्शन रखा गया है।

यूं तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का चयन 25 अप्रैल को ही हो जाना था लेकिन बीसीसीआई और आईसीसी के बीच विवाद के कारण सेलेक्शन अभी रूका हुआ था।

एक जून से शुरू चैंपियंस ट्रॉफी इस बार इंग्लैंड में खेली जानी है।

टीम सेलेक्शन: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, रवींद्र जाडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, आंजिक्य रहाणे, उमेश यादव, मनीष पांडेय, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

More Posts