नंदी होंगे दीपा पर किताब के सह लेखक

book

नई दिल्ली (भाषा)। रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर भारतीयों के दिलों पर राज करने वाली जिमनास्ट दीपा करमाकर पर किताब लिखी जाएगी जिसमें उनके कोच बिश्वेश्वर नंदी सह लेखक की भूमिका निभायेंगे।

इस किताब का नाम ‘दीपा करमाकर (द स्माल वंडर’) है जिसमें उनके जीवन में आई बाधाओं और जीत की कहानी बयां की जाएगी जबकि इसमें करमाकर की निजी एलबम के कुछ फोटों भी शामिल होंगे जिसमें ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के फोटो भी मौजूद हैं।

किताब विमल मोहन, दिग्विजय सिंह देव और नंदी लिखेंगे, जिसे फिंगरप्रिंट द्वारा प्रकाशित किया जाएगा। यह किताब अगले साल अगस्त तक रिलीज होगी।

Recent Posts



More Posts

popular Posts