Gaon Connection Logo

कल अच्छी बल्लेबाजी करने पर जीत सकते हैं: पुजारा

indian cricketer

राजकोट (भाषा)। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में तीसरे दिन के आखिर में कुछ विकेट जल्दी गंवाने पर दुखी होने की बजाय चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि शनिवार को अच्छी बल्लेबाजी करने पर भारत जीत भी सकता है।

शतक जमाने वाले पुजारा ने कहा, ‘‘जिस तरह से मैंने खेलना शुरु किया, मुझे लगा कि वो रक्षात्मक रवैया अपनायेंगे लेकिन जब विरोधी टीम 537 रन बना चुकी हो तो पहला लक्ष्य उस आंकड़े तक पहुंचना होता है। हम कल अच्छी बल्लेबाजी कर सके तो मैच जीत सकते हैं।”

उन्होंने कहा ,‘‘कल से गेंद टर्न लेने लगेगी और पांचवें दिन बल्लेबाजी काफी कठिन होगी। मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता।”

उन्होंने कहा ,‘‘कल हम अच्छी स्थिति में होंगे और 60. 70 रन की बढ़त लेना चाहेंगे जिससे दूसरी पारी में मदद मिलेगी। यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा विकेट है. उम्मीद है कि कल से गेंद टर्न लेने लगेगी। हमारा फोस अच्छी बल्लेबाजी पर होगा।”

भारत अभी भी इंग्लैंड से 218 रन पीछे है. पुजारा ने दूसरे विकेट के लिये मुरली विजय के साथ 209 रन जोड़े। उनके और विजय के बीच के तालमेल के बारे में पूछने पर पुजारा ने कहा कि वो मैदान के भीतर और बाहर एक दूसरे से खूब बात करते हैं।

उन्होंने कहा ,‘‘हम दोनों लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। हम मैदान के भीतर ही नहीं बाहर भी काफी समय बिताते हैं। कई बार सिर्फ एक प्रारुप में खेलने वाले खिलाडियों के लिये मुश्किल हो जाती है। जब आप दूसरे प्रारुप नहीं खेल रहे हो और अच्छा अभ्यास नहीं मिलता तो आपसी तालमेल ही काम आता है। हमें एक दूसरे की ताकत पता है और आपस में सभी का तालमेल अच्छा है।”

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...