लखनऊ । भारतीय टीम भले ही पाकिस्तान के खिलाफ़ आईसीसी विश्व कप का फ़ाइनल मैच हार गई हो, लेकिन 23 जून से 9 जुलाई तक चलने वाले टूर के लिये टीम की तैयारी पूरी है। इसी बीच कल के दिन वेस्ट इंडीज़ की टीम ने पहले दो मुकाबलों के लिये टीम का ऐलान कर दिया है।
ये भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की हार पर ऐडम गिलग्रिस्ट ने दी है विराट को सलाह
ये हैं वेस्ट इंडीज़ के खिलाड़ी-
जेसन होल्डर (कप्तान)
देवेन्द्र बिशू
जोनाथन कार्टर
रस्टन चेज़
मिगुअल कमिन्स
शइ होप (विकेटकीपर)
अलज़ारी जोसेफ़
एविन लुइस
जेसन महमूद
एशले नर्स
कीरन पोवेल
रोवमन पोवेल
केसरिक विलियम्स
ये भी पढ़ें : INDvsPAK : कप्तान कोहली ने ये गलतियां न की होती तो कप हमारा होता
15 खिलाड़ियों वाली भारतीय टीम इस प्रकार है-
विराट कोहली (कप्तान)
ऋषभ पन्त
अजिंक्य रहाणे
महेन्द्र सिंह धोनी (विकेट कीपर)
युवराज सिंह
केदार जाधव
हार्दिक पंड्या
रविचन्द्रन अश्विन
रविन्द्र जडेजा
मोहम्मद शमी
उमेश यादव
भुवनेश्वर कुमार
कुलदीप यादव
दिनेश कार्तिक
ये भी पढ़ें : आईपीएल 10 : धोनी ने केविन पीटरसन को ऐसा क्या कहा कि, पूरा कामेंट्री बॉक्स खिलखिला कर हंस दिया
स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप