एएफए ने विमान की जानकारी के बिना अर्जेन्टीना की राष्ट्रीय टीम के लिए कंपनी की सेवाएं ली

messi

ब्युनस आयर्स। (एपी) अर्जेन्टीना फुटबाल संघ (एएफए) ने सुपर स्टार लियोनल मेस्सी सहित राष्ट्रीय टीम के बाकी खिलाड़ियों को विश्व कप क्वालीफाइंग मैच के लिए ले जाने के लिए जिस कंपनी की सेवा ली उसका उसे ना तो नाम पता था और ना ही यह पता था कि वह कौन से विमान का इस्तेमाल करेगी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह वही ब्रिटिश एयरोस्पेस 146 एवरो आरजे85 जेट विमान था जिसे बोलीविया स्थित चार्टर कंपनी लामिया इस्तेमाल करती थी और जो कोलंबिया में दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसमें ब्राजील की फुटबाल टीम के अधिकांश सदस्यों सहित 71 लोग मारे गए।

एएफए प्रवक्ता मिगुएल हिरश ने कहा कि उन्हें ब्युनर्स आयर्स से बेलो होरिजोंटे और फिर वापस यात्रा के लिए अन्य विकल्प पर विचार करना पड़ा क्योंकि एंडीस एयरलाइन के जिस विमान का वे इस्तेमाल करते थे उसे तकनीकी सुधार के लिए भेजा गया था।

Recent Posts



More Posts

popular Posts