भारतीय टीम में युवराज की वापसी, कोहली नए कप्तान 

Yuvraj Singh‬

मुंबई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की शुक्रवार को घोषणा की गई। महेन्द्र सिंह धोनी के एकदिवसीय और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद इन टीमों की कमान विराट कोहली की सौंपी गई है।
युवराज सिंह की एकदिवसीय व टी-20 टीम में वापसी हुई है। सुरेश रैना टी-20 टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
धोनी इस श्रृंखला में कोहली के नेतृत्व में खेलते नजर आएंगे। कप्तानी से धोनी के इस्तीफे के बाद कोहली का कप्तान बनना लगभग तय था जिस पर शुक्रवार को चयनकर्ताओं ने मुहर लगा दी।
इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी को पहला एकदिवसीय मैच खेला जाएगा।
टीम:
एकदिवसीय:

विराट कोहली (कप्तान), महेन्द्र सिंह धौनी, लोकेश राहुल, शिखर धवन, मनीष पांडे, केदार जाधव, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, रविचन्द्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव।

टी-20:

विराट कोहली (कप्तान), महेन्द्र सिंह धौनी, मनदीप सिंह, लोकेश राहुल, युवराज सिंह, सुरेश रैना, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविचन्द्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, यजुवेन्द्र चहल, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा।

Recent Posts



More Posts

popular Posts