कतर फुटबाल उपाध्यक्ष सऊद अल-मोहंदी पर एक साल का बैन

Zurich

ज्यूरिख (आईएएनएस)| फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा की एथिक्स कमेटी ने कतर फुटबाल संघ (क्यूएफए) और एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) के उपाध्यक्ष सऊद अल-मोहंदी को एक साल के लिए खेल से जुड़ी सभी गतिविधयों में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया है।

समाचार एजेंसी स्पूतनिक के मुताबिक, फीफा ने अपने बयान में कहा है, “हैंस-जोचिम एकर्ट की अध्यक्षता वाली एथिक्स कमेटी के निर्णायक मंडल ने कतर फुटबाल संघ (क्यूएफए) और एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) के उपाध्यक्ष सऊदी अल-मोहंदी को खेल से जुड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सभी तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया है। प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू है।”

फीफा का यह निर्णय तीसरे पक्ष के खिलाफ एक गवाह के तौर पर अल-मोहंदी द्वारा सहयोग न किए जाने के बाद आया है। उन्हें फीफा की आचार संहिता के अनुच्छेद 18 और चार के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जिसके तहत विभिन्न मामलों में सहयोग करना अधिकारियों का दायित्व होता है।

इस मामले में अल-मोहंदी पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगाए जाने के साथ-साथ 19,900 डालर का जुर्माना भी लगा है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts