गंगा में छोड़े गए 72 घड़ियाल 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गंगा में छोड़े गए 72 घड़ियाल मेरठ की डीएम बी. चंद्रकला ने मंगलवार को 72 घड़ियालों को गंगा में छोड़ा।

मोहित कुमार सैनी, स्वयं कम्यूनिटी जर्नलिस्ट

मेरठ। मेरठ की डीएम बी. चंद्रकला ने मंगलवार को 72 घड़ियालों को गंगा में छोड़ा। केंद्र सरकार व वर्ल्ड बैंक द्वारा घड़ियाल पुनर्वास स्थापना केंद्र चलाया जा रहा है। इसके तहत घड़ियालों की खत्म होती प्रजाती को बचाने के लिए मेरठ में बड़ा कदम उठाया गया।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

मेरठ के मकदुमपुर गंगा तट पर वन विभाग द्वारा 72 घड़ियाल छोड़े गए। यहां मेरठ की डीएम बी. चंदकला भी इस मौके पर मौजूद रहीं। उन्होंने वहां मौजूद वन विभाग के अधिकारियों से छोड़े जाने वाले घडियालों के बारे में जानकारी हासिल की।

इस प्रोजेक्ट पर रिसर्च कर रहे वन विभाग की अधिकारी ने बताया कि घड़ियाल प्रजाति विलुप्त हो रही है। इस प्रजाती को बचाने के लिए इनके पुनर्वास की बहुत आवश्यकता है। जिसके लिए वातावरण का अनुकूल होना जरूरी है और गंगा का मकदुमपुर किनारा घड़ियालों के लिए काफी अनुकूल है। अभी तक घड़ियाल पुनर्वास के लिए 600 घड़ियाल छोड़े गए हैं। इन घड़ियालों के ऊपर चिप लगाकर नजर रखी जाती रहेगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.