मतदाताओं को भ्रमित किया तो कार्रवाई तय: जिला निर्वाचन अधिकारी
गाँव कनेक्शन 2 March 2017 5:10 PM GMT

ऋषभ मिश्रा, कम्यूनिटी जर्नलिस्ट
शाहजहांपुर। अब मतदातों को भ्रमित किया गया तो सख्त कारवाई की जाएगी। इस सख्ती को सफल बनाये जाने के लिए उनके ऊपर साइबर क्राइम सेल और सर्विलांस सेल लगातार निगरानी रख रही है। बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने प्रत्याशी द्वारा सोशल मीडिया पर किए जा रहे प्रचार को लेकर राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को आगाह किया है।
कर्ण सिंह चौहान ने बताया, ‘’ सोशल साइट्स पर लगातार पुलिस की साइबर क्राइम सेल और सर्विलांस सेल लगातार निगरानी रख रही है। अगर किसी व्यक्ति, संस्था आदि ने समाज में मतदाताओं को भ्रमित करने वाली सूचना डाली तो उन पर कार्रवाई होगी। सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का पालन करें।’’
कर्ण सिंह ने आगे बताया, ‘’ऐसा कोई कार्य न किया जाये जिससे किसी धर्म जातीय समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचे। किसी भी व्यक्ति के निजी जीवन या उसके पारिवारिक मामलों को लेकर कोई आलोचनात्मक टीका-टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए।’’ जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया, ‘’किसी अभ्यर्थी के बारे में गलत जानकारी प्रकाशित करना, मतदाताओं को मतदान केंद्र तक बाहर से लाना, बूथ कैप्चरिंग करना आदि निर्वाचन अपराध की श्रेणी में आते हैं, ऐसे अपराध के लिए धारा 123 के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’
This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).
More Stories