#स्वयंफ़ेस्टिवल : 100 पशुओं का हुआ टीकाकरण, पशुपालकों को किया जागरूक
गाँव कनेक्शन 30 Dec 2016 6:44 PM GMT

दिति बाजपाई/स्वयं डेस्क (27वर्ष)
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर से 30 किलोमीटर दूर सिधौली ब्लॉक के मुड़िया पवार गाँव में पशुओं का टीकाकरण किया गया।
पशुधन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धुरी की तरह काम करता है। इसकी अहमियत को समझते हुए गाँवकनेक्शन ने पशुओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पहल की है. इसके तहत पशुओं का टीकाकरण करने के साथ पशुओं के संरक्षण और पालन के लिए किसानों को विशेषज्ञों की सलाह भी दी जा रही है।
गाँव कनेक्शन की टीम के साथ पशु-विशेषज्ञ डा. ओपी वर्मा ने मुड़िया पवार गाँव के करीब 100 पशुओं का टीकाकरण किया. ग्रामीणों ने इस मौके का भरपूर लाभ उठाया।
This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation ( www.ipsmf.org ).
More Stories