कानपुर देहात की 4 विधानसभा सीटों पर मतदान की तैयारियां पूरी, साढ़े तीन सौ बूथों पर लगाए गए कैमरे
गाँव कनेक्शन 20 Feb 2017 3:46 PM GMT

भारती सचान, स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क
कानपुर देहात । विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए जिला प्रसाशन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं, पोलिंग पार्टियों को पोलिंग बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है । बड़ी तादाद में पुलिस बल और होमगार्ड पोलिंग बूथ पर लगाये गये हैं जिससे चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके ।
कानपुर देहात जिले के अपर पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर बताते हैं, “जिला प्रसाशन निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्द है, चारों विधानसभा रसूलाबाद, अकबरपुर, भोगनीपुर और सिकन्द्रा में हम सब मौजूद रहेंगे, सभी को मोबाइल नम्बर भी बताएं गये हैं, जिससे उन्हें कोई असुविधा न हो ।“ मनोज सोनकर आगे बताते हैं, “15 बैरियर लगाने के साथ ही, 15 सीओ मोबाइल, 16 जोनल मोबाइल, 127 सेक्टर पुलिस मोबाइल की व्यवस्था की गयी है जिससे मतदान के दौरान कोई भी असुविधा न हो ।“
“जनपद में 1422 बूथ हैं, 341 संवेदनशील बूथ हैं इनमे खासतौर पर वीडियो कैमरा और डिजिटल कैमरा लगाये गये हैं, 143 बूथ ऐसे हैं जिनका सीधे प्रसारण किया जाएगा । पूरे जनपद में 127 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 16 जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं । हर बूथ पर सीएमएफ़ के जवान तैनात रहेंगे, हर सेक्टर मजिस्ट्रेड अपने पास एक ईवीएम की कोई मशीन रखेंगे जिससे अगर किसी बूथ पर मशीन खराब होती है तो तुरंत परिवर्तन किया जा सके ।“ ये कहना है अपर जिला अधिकारी शिवशंकर गुप्ता का । तीसरे चरण के मतदान 19 फरवरी के लिए पूरा जिला उत्साहित है।
This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).
More Stories