सावधान: सड़क पर ये हरकतें हो सकती हैं जानलेवा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सावधान: सड़क पर ये हरकतें हो सकती हैं जानलेवारोजाना क्या-क्या ट्रैफिक अदाएं रोड पर देखने को मिलती हैं। युवा पीढ़ी मस्ती में अठखेलिया करते हुए मनमर्जी स्पीड में सड़क पर फर्राटा भरती दिखाई देती है। फोटो: महेंद्र पाण्डेय।

डॉ. पंकज श्रीवास्तव, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

लखनऊ। सड़क पर हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लापरवाही के कारण युवा पीढ़ी असमय ही जान गंवा देती है तो कुछ शारीरिक रूप से असक्षम होकर दूसरों के ऊपर जिंदगी भर के निर्भर हो जाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर घंटे सड़क दुर्घटना में 16 मौतें व 58 घायल हो रहे हैं।

कहीं जान न ले ले आपकी ट्रैफिक अदा

रोजाना क्या-क्या ट्रैफिक अदाएं रोड पर देखने को मिलती हैं। मनमर्जी स्पीड, बिना कट और साइड देखे कहीं भी गाड़ी रोक देना, रोड पर युवाओं के बाइक और कार स्टंट, फोन पर बात करते हुए गाड़ी चलाना, शराब पीकर गाड़ी चलाना ,गाड़ी चलाते वक्त ध्यान कहीं और होना, मस्ती में अठखेलिया करते हुए सड़क पर फर्राटा भरना, जगह न होने पर भी आगे निकल जाने की जिद, अचानक से गाड़ी मोड़ देना, यही ट्रैफिक अदा है।

ट्रैफिक अदा को ट्रैफिक तहजीब में बदलें

वैसे हर एक इंसान अपने शरीर का ध्यान रखता है और अपने पारिवारिक उत्तरदायित्व का ध्यान रखता है लेकिन सड़क पर आते ही वह ये सब बातें भूल जाता है। इसलिए इन बातों का ध्यान रखें-

  • गाड़ी चलाते समय फोन पर बात न करें।
  • सड़क पर चलते वक्त बात न करें।
  • गाड़ी चलाने से पहले नशा न करें।
  • सड़क के नियम जाने व गति पर नियंत्रण रखें।
  • अपने वाहन की समय से जांच कराएं।
  • दुपहिया वाहन पर साड़ी एवं दुपट्टे का ध्यान दें। अक्सर यह पहिये में फंस कर गले को कस देता है।

दुर्घटनाग्रस्त की ऐसे करें मदद

  • चोटिल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाते समय हमेशा स्पाइन (रीढ़ की हड्डी) की चोट को ध्यान में रखते हुए उठाना चाहिए।
  • पानी व तरल पदार्थ गर्दन को तिरछा करके देना चाहिए, वरना तरल पदार्थ सांस की नली को बंद कर सकता है।
  • चोटिल व्यक्ति के शरीर को कपड़े से ढक के गर्म रखें, चोट लगने के बाद शॉक से शरीर ठंडा पड़ने लगता है।
  • चोटिल को सीधे पटरे या स्ट्रेचर पर ही लिटाएं।
  • चोटिल की गर्दन व कमर सीधी होनी चाहिए।
  • खून बहने पर अंग को कपड़े से बांधें।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.