#स्वयंफेस्टिवल : छल कबड्डी-छल कबड्डी! हिम्मत है तो छूकर दिखा
गाँव कनेक्शन 4 Jan 2017 6:35 PM GMT

स्वयं डेस्क/ मनीष (42 वर्ष)
स्वयं फेस्टिवल : चौथा दिन। स्थान : आगरा का खंडौली ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय
स्वयं उत्सव में सोमवार को आगरा में बच्चों के लिए कबड्डी प्रतियोगिता हुई। सुबह की गुनगुनी धूप में बच्चों ने पहले अपनी टीम बनाई और हो गए शुरू। पाला बांटने के लिए जो चप्पल पहन कर आए थे उसी से रेखा खींच ली। फिर क्या था शुरू हुआ मैच। ए टीम का सबसे मजबूत खिलाड़ी विपक्षी पाले में गया और शुरू हो गया छल कबड्डी-छल कबड्डी।
बच्चों की फुर्ती और लंबे समय तक सांस न टूटने की कला ने सबका ध्यान उस ओर खींचा। आसपास खड़े लोग उसी ओर इकट्ठा होने लगे। बच्चे भीड़ बढ़ती देख और उत्साहित हो गए। कुछ देर बाद मैच खत्म हुआ और विजेता टीम का पुरस्कार देकर सम्मान बढ़ाया गया।
हालांकि जब बच्चे घर से निकले थे तो उन्हें अंदाजा नहीं था सोमवार को गुरुजी स्कूल में खेलने की इजाजत देंगे। पर स्वयं उत्सव ने उन्हें यह मौका दिलाया क्योंकि ज्यादातर स्कूलों में खेलने का पीरड शुक्रवार या शनिवार में होता है। लेकिन हफ्ते की इतनी धमाकेदार शुरुआत से वह अच्छा महसूस कर रहे थे।
This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).
More Stories