जिला अस्पताल को जल्द ही बनाया जायेगा मेडिकल कॉलेज

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
जिला अस्पताल को जल्द ही बनाया जायेगा मेडिकल कॉलेजफैज़ाबाद जिला अस्पताल के मेडिकल कालेज बनने से मरीजों को मिलेगी राहत।

रबीश कुमार, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

फैजाबाद। मरीजों को और बेहतर सुविधा मिल सके गंभीर इलाज के लिए मरीजों को बड़े शहर न जाना पड़े और स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए फैजाबाद जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है।

सेहत से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

जिला अस्पताल निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का अंग होगा। मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी मेडिकल की बारीकियां जिला अस्पताल से ही सीखेंगे, जिसका कार्य शुरू कर दिया गया है। जिले में लगभग ढाई सौ करोड़ की लागत से शहर से सटे गंजा गाँव में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के साथ-साथ निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

मेडिकल कॉलेज को व्यवस्थित करने के लिए डायरेक्टर जनरल मेडिकल एजुकेशन स्तर पर अंबेडकरनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पीके सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ जिला अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं का ब्यौरा भी दिया गया है। इस योजना के तहत गंजा गाँव में मेडिकल कॉलेज का प्रशासनिक भवन होगा। इस इस केंद्र पर एमबीबीएस छात्रों की शुरू के दो वर्ष पढ़ाई भी की जाएगी। इसके अलावा दर्शन नगर स्थित मंडलीय चिकित्सालय और जिला अस्पताल की क्लीनिकल की पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को स्थानांतरित किया जाएगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.