अनहोनी के इंतजार में बिजली विभाग
Mohit Asthana 16 March 2017 2:02 PM GMT

महेंद्र सिंह ,स्वयं कम्यूनिटी जर्नलिस्ट
पाटन (उन्नाव)। बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा कहीं राहगीरों को न भुगतना पड़ जाए। अपनी लापरवाही के चलते बड़े हादसों को अंजाम तक पहुंचाने वाला बिजली विभाग अब फिर किसी बड़ी अनहोनी के इंतजार में है।
गाँव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
ब्लॉक सुमेरपुर के अरहर बिहार मार्ग किनारे दरियापुर गाँव के सामने टूट कर झुके खम्भे के सहारे दौड़ रही बिजली की लाइन को देखकर लोग यही आशंका जता रहे हैं। ग्रामीणों ने खंभे को बदले जाने का आदेश देने की मांग करते हुए लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग जिलाधिकारी से की है।
पखवाड़े पूर्व टूट कर टेढ़ा हो चुका बिजली खंभा विभाग की लापरवाही से अभी तक बदला नहीं गया, बल्कि बाकायदा उसी झुके पोल पर बिजली भी दौड़ रही है। जबकि दो जनपदों को जोड़ने वाले इस मार्ग पर तकरीबन 24 घंटे आवागमन रहता है। बावजूद इसके टूटा टेढ़ा खंभा अब तक किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने बदलना मुनासिब नहीं समझा।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories