गेहूं कम भूसा ज्यादा, किसान परेशान

Shubham MishraShubham Mishra   31 May 2017 12:06 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गेहूं कम भूसा ज्यादा, किसान परेशानगेहूं कम पैदावार से किसान परेशान। 

स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

गुगरापुर (कन्नौज)। इस समय गेहूं कटाई का समय चल रहा है। जिले में पिछले वर्ष की तुलना में इस बार गेहूं की पैदावार कम हुई है। गेहूं की पैदावर कम होने से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें देखने को मिल रही हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

जिला मुख्यालय से करीब 28 किमी दूर गुगरापुर ब्लॉक क्षेत्र के कित्तियापुर निवासी रानी देवी(42वर्ष) कहती हैं कि हमारे पास बहुत कम खेत है। मौसम बेकार रहा। अबकी बार गेहूं कम और भूसा ज्यादा निकल रहा है। लगता है इस बार पूरे साल भर खाने के लिए भी गेहूं नहीं निकलेगा।

गांव मोहनपुर निवासी प्रेमसागर (48 साल) कहते हैं, गेहूं की पैदावार तो कम है, लेकिन यूपी में भाजपा सरकार बनी है और समर्थन मूल्य 100 रुपए बढ़ा दिया है। इससे हम लोगों को फायदा होगा। जरुरत पड़ी तो गेहूं बेचने पर अधिक रुपया मिलेगा। प्रेमसागर आगे बताते हैं,ढाई बीघा में 12 बोरी गेहूं निकला है। धर्मवासपुर निवासी बंटी (30) बताते हैं, हमारे खेत में तो चार से पांच कुंटल प्रति बीघा पैदावार हुई है। मैं तो भंडारण करूंगा और खाने को रखूंगा। जब गेहूं महंगा होगा तो बिक्री करूंगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.