कन्नौज: मार्ग की दूरी 16 किमी, कट बना दिए 50, ज़िम्मेदार अंजान 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कन्नौज: मार्ग की दूरी 16 किमी, कट बना दिए 50, ज़िम्मेदार अंजान फोरलेन मार्ग को बनाने के दौरान कई कट बना दिए गए,जिससे आए दिन हादसे होते हैं।

मोहम्मद परवेज, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

कन्नौज। कन्नौज-औरैया मार्ग पर तिर्वा तक बना फोरलेन मार्ग को बनाने के दौरान कई कट बना दिए गए,जिससे आए दिन हादसे होते हैं। अचानक वाहन क्रास करते हैं, जो दूसरे वाहन से भिड़ जाते हैं। 16 किमी दूरी के मार्ग पर करीब 50 कट हैं।

जिला मुख्यालय से करीब 21 किमी दूर ब्लाक उमर्दा क्षेत्र के लिलुइया गांव निवासी सुभाष चंद्र(45वर्ष) कहते हैं, ‘‘मैं अक्सर तिर्वा आया-जाया करता हूं। यहां पर तिर्वा-कन्नौज जो फोरलेन है उस पर अधिक कट होने की वजह से बहुत हादसे होते हैं। कई जगह लोग अपनी सुविधा के हिसाब से कट बना दिए हैं, जिससे हादसे होते रहते हैं।”

ये भी पढ़ें- अपना विरोध दर्ज करने के लिए दलित अपना रहे बौद्ध धर्म

वहीं तिर्वा कस्बे के डीएन इंटर कालेज के टीचर एके सिंह चंदेल बताते हैं, ‘‘करीब 10-15 दिन पहले मैँ कालेज के सामने से निकल रहे थे। इसी दौरान मार्ग पर बने कट पर बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे मैं घायल हो गया।”

अवैध कट से मुड़ता वाहन ।

कन्नौज से 14 किमी दूर तिर्वा तहसील क्षेत्र के सखौली गांव निवासी मनोज कुमार (40) बताते हैं, ‘‘अधिक कटों की वजह से मेरे सामने एक हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों के पैर टूट गए। वे लोग मेडिकल कालेज में भर्ती हैं। ”

आवश्यकता के अनुसार ही कट बनाये जाते हैं। यदि किसी ने अपनी सुविधानुसार कट बनाया है तो यह गलत है और उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
संजीव कुमार, एक्ससीएन, पीडब्लूडी, निर्माण खंड

वहीं बदलेपुर्वा गांव निवासी 65 साल के नन्हे ने बताया, ‘‘मैं अपने बेटे हरीशंकर के साथ कन्नौज जा रहा था। गाड़ी मेरा बेटा चला रहा था। सखोली के पास एक कट है, जहां मैजिक ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे मैं और मेरा बेटा दोनों घायल हो गए।”

दुर्घटना में घायल युवक ।

ये भी पढ़ें- अब सरकार खरीदेगी सौर ऊर्जा से बनने वाली बिजली

तिर्वा निवासी 33 साल के राहुल राजपूत का कहना है , ‘‘सत्ता की हनक में कुछ स्वार्थी लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान के सामने कट बनवा लिए। ठठिया चैराहा से ईशननदी की दूरी तीन किमी है, इतने में ही करीब 10 कट बनवा दिए गए हैं।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

            

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.