#स्वयंफेस्टिवल: छात्रों ने ग्रामीणों को दान किए नीम के पौधे, महिलाओं से लिया मोहल्ले में साफ-सफाई रखने का वादा
गाँव कनेक्शन 31 Dec 2016 12:11 PM GMT

वीरेंद्र सिंह, कम्यूनिटी जर्नलिस्ट (26 वर्ष)
काजी बेहटा (बाराबंकी)। स्वयं फेस्टिवल के तहत बाराबंकी जिले के काजीबेहटा में युगांतर विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने पास के गांव में सफाई अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता के फायदे गिनाए। स्कूल के तरफ से पास गांव में गरीब तबके के लोगों पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संदेश देते हुए नीम और आम के पेड़ भी बांटे गए।
स्वयं फेस्टिवल के छठे दिन युगांतर विद्यामंदिर के छात्र-छात्राओं ने काजी बेहटा गांव में सफाई अभियान चलाया साथ ही लोगों को आसपास गंदगी न रखने, गलियों में पानी न इक्टठा होने देने का भी संदेश दिया। कक्षा 10 की छात्रा रचना वर्मा और 7वीं की छात्रा नाजबानों ने अपनी टीम के साथ घर-घर जाकर महिलाओं को पेड़-पौधे दिए साथ ही उनसे मुहल्ले में साफ-सफाई रखने का प्रण भी लिया।
स्कूल के प्रधानाचार्य सूर्यतोष सिंह भी कई ग्रामीणों को पौधे दान किए। उन्होंने बताया कि स्वयं फेस्टिवल के दौरान लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने का मौका मिला। गांव के गरीब लोगों को आम-नीम और फूलों को पौधे दिए गए क्योंकि उनके पास पौधारोपण के लिए जमीन तो बहुत है लेकिन वो पौधे नहीं खरीद पाते हैं। सूर्यतोष सिंह ने वादा किया कि वो समय-समय पर अपने स्कूल के साथ मिलकर इलाके में पर्यावरण के प्रति लोगों को सजग करते रहेंगे। सफाई अभियान और हरे-भरे पर्यावरण के लिए चलाए गई मुहिम में स्कूल के स्टॉफ ने भी सहयोग किया।
This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).
More Stories