बालिका महोत्सव में दिखी नारी शक्ति की झलक, छात्राओं ने दिखाए अपने हुनर के रंग
गाँव कनेक्शन 1 Feb 2017 11:39 AM GMT

हरि नारायण शुक्ल, स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क
गोंडा। कहीं पर बालिकाएं योग सीख रही थीं तो कहीं पर सती-सावित्री की झांकी में छात्राओं की भीड़ लगी हुई थी। कहीं छात्राएं रंगोली बना रही थीं तो कहीं लैंप प्रदर्शनी छात्राओं की आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। यह नजारा था जिले के मालवीय नगर स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर परिसर में मंगलवार को शुरू हुए बालिका महोत्सव का।
स्कूल में बालिका महोत्सव के दौरान छात्राओं हर कला में अपना हुनर दिखाया। महोत्सव में प्रदर्शनी यह बयां कर रही थी कि नारी शक्ति किसी से कम नहीं हैं, चाहे खानपान हो या परिधान। महोत्सव में कई तरह के स्टॉल छात्राओं ने लगाए। एक तरफ जहां छात्राओं ने तरह-तरह के व्यंजनों के स्टॉल लगाए तो दूसरी तरफ मैजिक पिक्चर के भी स्टॉल में भी खूब उमड़ी। इसी तरह स्टॉल में राज्य और राजधानी पर जानकी और रूचि, लर्न एंड फन में जय और मुस्कान, बैलून ब्लास्ट में साक्षी और नैना, गणितीय खेल में अंशिका और गरिमा, खेलो और जीतो में प्रतिभा और अनुष्का ने स्टॉल लगाया।
इतना ही नहीं, महोत्सव में कबाड़ से जुगाड़ कर पल्लवी भाष्कर और जया मौर्या ने लैंप व लैपटाप बनाया था, जो प्रदर्शनी में छात्राओं के खास आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं, तुषा ने माचिस की तीली से फूल, लक्ष्मी ने पेंटिंग, अंकिता ने धनिया के दाने से मोर, प्रिया मौर्या ने ताजमहल, प्रतिमा ने केक, जया त्रिपाठी ने रसोई से दवाई तैयार किये। महोत्सव का संयोजन स्कूल की शिक्षिका पूनम ने किया।
इसके अलावा महोत्सव में कई तरह की प्रतियोगिताएं भी हुईं। मेहंदी प्रतियोगिता में अनामिका, रजा, लवली, अंकिता, कल्पना और योगासन में वर्षा, कोमल, हिमांशी, अंशिका, वसुंधरा, प्रिया, स्वाती ने हिस्सा लिया। सबसे आर्कषक आर्दश गाँव रहा, जहां पर आयुशी मिश्रा, समीक्षा ने चकिया, सौम्या ने सूप, दुर्गेश्वरी ने चलनी, श्रदा सिंह और शालजू सिलबटा का प्रदर्शन कर रही थीं। इसके अलावा स्वच्छ भारत में श्रीनंदा वर्मा, मांशी दिवेदी, सलौनी, सौम्या पांडेय, दिव्यांशी, सनेहा, प्रिया, ज्येष्ठा और यशस्वी ने भाग लिया।
महोत्सव के दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री विदया भारती पूर्वी क्षेत्र डोमेश्वर ने नारी शक्ति का सम्मान करने का आहृवान किया। डा. नेहा सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर डॉ. वंदना सारस्वत, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, गार्गीदीन बाजपेई, प्रधानाचार्य पुष्पा मिश्रा ने विचार रखे। वहीं, प्रबंधक अरूण कुमार शुक्ल ने सभी का धन्यवाद दिया।
This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).
More Stories