मानिकपुर कस्बे में बढ़ा जलसंकट

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मानिकपुर कस्बे में बढ़ा जलसंकटमानिकपुर में पानी की किल्लत से परेशान लोग।

अखिलेश प्रताप सिंह ,स्वयं कम्यूनिटी जर्नलिस्ट

मानिकपुर/चित्रकूट। जिले के मानिकपुर में रात के समय बिजली की कटौती होने से पीने का पानी की किल्लत बढ़ गई है। बिजली कटौती से गाँव के पास के पम्प हाउस सरैयां से कस्बे तक पानी नहीं आ पा रहा है। इससे कस्बे में पीने के पानी की भारी किल्लत हो गई है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

तहसील मानिकपुर एसोशिएशन के अध्यक्ष राममिलन यादव बताते हैं,’’मानिकपुर कस्बे में पानी की सप्लाई मानिकपुर से लगभग आठ किमी. दूर घाटी के नीचे बने पम्प हाउस सरैयां से की जाती है। यह पंप रात में लाइट से चलता है। एक बार घाटी के नीचे से ऊपर पानी लाने में पंप में आधे से पौन घंटे का समय लगता है।

ऐसे में अगर इस दौरान लाइट चली जाती है, तो पानी पूरा वापस हो जाता है, इससे कस्बे में पानी नहीं आ पाता।’’ उधर तहसील परिसर मानिकपुर में भी भीषण जल संकट के चलते पीने के पानी की भारी किल्लत हो गई है। मानिकपुर संघ के उपाध्यक्ष पंकज पटेल के नेतृत्व में एसडीएम को इस संबंध में 25 मार्च को एक ज्ञापन देकर तहसील परिसर में पेयजल उपलब्ध करवाए जाने की मांग भी गयी थी, लेकिन अभी तक उसका निदान नहीं किया गया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.