औरैया में पेट्रोल पंप की जांच में सब दुरुस्त 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
औरैया में पेट्रोल पंप की जांच में सब दुरुस्त जिले के पेट्रोल पम्पों की जांच की जा रही है।

धर्म पाण्डेय, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

औरैया। पेट्रोल पम्प की जांचों में पाई गई कमियों को देखते हुए हर जिले के पेट्रोल पम्पों की जांच की जा रही है। तहसीलदार के नेतृत्व में जिले की जांच टीम फफूंद फिलिंग स्टेशन पर पहुंची और वहां पर लगी मशीनों की जांच की। इसके साथ दिबियापुर और औरैया के पंप पर लगी मशीनों की जांच की गई।

जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर फफूंद में तहसीलदार शमशेर सिंह के नेतृत्व में एक टीम कस्बे के फिलिंग स्टेशन पर पहुंची। जहां पर तीन मशीनें लगी हुई थीं सभी मशीनों की जांच बारीकी से की गई तथा सभी नोजलों की जांच माप विभाग द्वारा पांच लीटर समतुल्य मानक माप से की गई। सभी नोजलों की माप सही पायी गई।

ये भी पढ़ें- आपको आम पसंद हैं तो ये स्टोरी भी ज़रूर पसंद आएगी

पेट्रोल पम्प की जांच में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं पाई गई है। पेट्रोल पम्पों पर जांच अभियान लगातार चलता रहेगा।
शमशेर सिंह, तहसीलदार

नोजलों के सभी पल्सरों की जांच की गई। सभी पल्सर सही मिले। किसी भी पल्सर में किसी भी प्रकार की कोई चिप नहीं मिली। कोई भी अतिरिक्त किटिंग आदि भी नहीं पायी गई। इसके बाद दिबियापुर तिराहे पर मौजूद पंप की जांच-पड़ताल की गई। औरैया के एक पंप पर मशीनों की जांच की गई तो सब कुछ सही पाया गया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.