दिन में जलती हैं लाइटें, अधिकारी करते हैं नजरअंदाज
गाँव कनेक्शन 27 March 2017 11:14 AM GMT

आकाश सिंह ,स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट
बाराबंकी। जिले में खासकर ग्रामीण इलाकों में अक्सर दिन में बल्ब जलते रहते हैं, जिससे बिजली व्यर्थ हो जाती है। ऊर्जा संरक्षण के तरीकों को इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
जिले के अजमल पट्टी गाँव में निवासी रविंद्र अवस्थी (48 वर्ष) का कहना है, “ये बल्ब बिजली के खम्भों से डायरेक्ट जुड़े़ हैं और दिन रात जलते रहते हैं।” इसी गाँव के निवासी आशीष प्रजापति (32 वर्ष) बताते हैँ, “गाँव में स्ट्रीट लाइट हरदम जलती रहती है। कई बार विभाग के कर्मियों को भी बताया लेकिन अभी तक कोई भी नहीं आया। विभाग को इस पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।”
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
Next Story
More Stories