#स्वयंफ़ेस्टिवल : जादू से छू-मंतर की किसानों की दिक्कतें
गाँव कनेक्शन 7 Dec 2016 7:46 PM GMT

सीतापुर। जादू का इस्तेमाल बस मनोरंजन के लिए नहीं कई बार जादू जानकारियों का भी ज़रिया बन जाता है. गाँव कनेक्शन के स्वयं फेस्टिवल के दौरान किसानों को जादू की करामातों के ज़रिये खेती से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई.
जिला मुख्यालय से लगभग 32 किमी दूर बिसवाँ ब्लॉक के भूरीपुर गाँव की साप्ताहिक बाजार में किसानों को आने वाली दिक्कतों के समाधानों को जादू दिखाकर समझाने की कोशिश की गई
जादूगर सलमान के साथ डा. दया शंकर श्रीवास्तव ने भी किसानों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया. साथ ही किसानों को खेती की उन्नत तकनीकी की जानकारी भी दी गयी।
1���[s
Next Story
More Stories