नगर में फैली गंदगी, नहीं पड़ती प्रशासन की नज़र
गाँव कनेक्शन 21 Jan 2017 3:21 PM GMT

चैतन्य तायल
स्वयं कम्यूनिटी जर्नलिस्ट
बहराइच। जिले में मोहल्ला सरयू नगर में मदरसा के निकट काफी दिनों से जल भराव की समस्या है, लेकिन अभी तक प्रशासन की नज़र इस पर नहीं पड़ी है।
मोहल्ले के निवासी दिव्यांश श्रीवास्तव बताते हैं कि पिछले तीन महीने से यहां जलभराव के कारण कई समस्यों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड के सभासद को यह समस्या नहीं दिखाई पड़ती है। यह समस्या सिर्फ सरयू नगर में ही नहीं, बल्कि जिले के रिहायशी इलाका भी जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। जिले में सिविल लाइंस क्षेत्र की सड़कों पर बजबजाता कीचड़ प्रशासन को नहीं दिख रहा है। सिविल लाइंस के निवासी नमन श्रीवास्तव बताते हैं, कई बार कीचड़ में फिसलकर कई लोग गाड़ी लेकर गिर भी चुके हैं।
This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).
More Stories