योगी सरकार में जनता को 4 दिनों में ही परिवर्तन नजर आने लगा है: साकेंद्र वर्मा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
योगी सरकार में जनता को 4 दिनों में ही परिवर्तन नजर आने लगा है: साकेंद्र वर्मालोगों को संबोधित करते बीजेपी विधायक साकेंद्र वर्मा।

वीरेंद्र सिंह, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

छेदा (बाराबंकी)। ''होली के पर्व के पूर्व आप लोगो ने 19 तारीख को ऐसा बटन दबाया, जिससे गुण्डागर्दी, अत्याचार व दमनकारी सरकार का अन्त हो गया। अब जो बचे खुचे गुण्डे है। उनको चाहिये कि अपने आप ठीक हो जाये नहीं तो हमारी सरकार गुण्डों का सफाया करेगी।" भाजपा विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा।

बाराबंकी की कुर्सी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा बेलहरा-छेदा मार्ग पर दुन्दपुर गाँव में स्थित परमेश्वर इण्टर कॉलेज में कवि सम्मेलन एवं स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल थे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में जनता को चार दिन में परिवर्तन नजर आने लगे है, आने वाले दिनों में विकास की गति और तेज होगी। हमारी सरकार सबका साथ और सबका विकास के साथ ही काम करेगी।

बीजेपी विधायक को सम्मानित करते स्कूल के प्रिंसिपल।

इन दौरान स्थानीय लोगों से मिले अपार समर्थन के लिए उन्हें शुक्रिया तो कहा ही साथ ही वादा किया कि वो क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि का विद्यालय के प्रबन्धक रामसागर वर्मा ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. राजेश मल्ल तथा कुशल संचालन अम्बरीष अम्बर ने किया। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेष वर्मा ने कार्यक्रम में आये सभी आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया।

कुर्सी से बीजेपी विधायक साकेंद्र वर्मा का जोरदार स्वागत

इस मौके पर भाजपा नेता मनोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष चन्द्रभाल वर्मा, शीलरत्न मिहिर, राजीव नयन तिवारी, ब्लाक प्रमुख अनिल वर्मा, गिरधर गोपाल गुप्ता, देशराज वर्मा, विपिन राठौर, राजकिषोर यादव, पिन्टू सिंह, डा. अन्जू चन्द्रा, दद्दन सिंह, सुधीर मिश्रा पटना, रमाकान्त मौर्या, सन्तोष सिंह, गुन्नी महाराज, सुधांशु मिश्रा, रामचन्द्र वर्मा, श्री चन्द्र मौर्या, राजू वर्मा व छात्र-छात्राओं समेंत अभिभावक व अध्यापक लोग मौजूद रहे।

समारोह के दौरान मंच पर अतिथि।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.