लहर-लहर लहराए तिरंगा मेरा तीन रंग का...
गाँव कनेक्शन 1 April 2017 4:03 PM GMT

रानू सिद्दीकी, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट
औरैया। ब्लाक भाग्यनगर के गाँव सिंगलामऊ के प्राथमिक विद्यालय में गाँव कनेक्शन फाउंडेशन के द्वारा गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों के मुकाबले छात्राएं आगे रहीं।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर गाँव सिंगलामऊ के प्राथमिक विद्यालय में गायन प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक चला। प्रतियोगिता में सबसे पहले स्कूल की छात्रा बंदना, अंशू, पायल, सलोनी, अराधना, पारूल ने सरस्वती वंदना गाकर शुभारंभ किया।
इसके बाद अंशू, पायल, पारूल, स्वेता, नेहा और मोहिनी ने स्वागत गीत गाकर लोगों के मन को मोह लिया। मोहिनी और दीक्षा ने ‘तिरंगा मेरा तीन रंग का, लाल रंग खून की याद दिलाए, तिरंगा मेरा तीन रंग का’। इसके बाद नेहा और स्वेता ने लहर-लहर लहराए तिरंगा मेरा तीन रंग का गीत गाकर प्रथम स्थान पाया। प्रधानाध्यापक नाथूराम कुशवाहा ने शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान विनीता, नीलम दोहरे मौजूद रहे।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories