ग्रामोदय मेले का आकर्षण बना सवा नौ करोड़ का भैंसा युवराज

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ग्रामोदय मेले का आकर्षण बना सवा नौ करोड़ का भैंसा युवराजनौ साल का है युवराज।

डॉ. प्रभाकर सिंह

कम्युनिटी जर्नलिस्ट

चित्रकूट। ग्रामोदय मेले में आजकल लोगों की भीड़ जमा है, ये भीड़ किसी सेलिब्रिटी को देखने के लिए नहीं है बल्कि हरियाणा के प्रसिद्ध भैंसा युवराज को देखने के लिए इकट्ठा है।

मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में हर वर्ष समाजसेवी नाना जी देशमुख और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के मौके पर दीनदयाल शोध संस्थान में मेला आयोजित किया जाता है।

इस बार मेले का आकर्षण बने भैंसा युवराज की उम्र 9 साल और वज़न 14 कुंतल है। युवराज के 1416 मिली लीटर गुप्तमल से अब तक 700 भैंसों का गर्भाधान किया जा चुका है, जिससे युवराज 50-55 लाख रुपए एक वर्ष में खुद कमा लेता है। युवराज के साथ बच्चे सेल्फी भी खूब ले रहे हैं।

वर्तमान में युवराज की कीमत सवा 9 करोड़ है। एक दिन में युवराज 20 लीटर दूध, 90 किलो फल और 5 किलो दाना खाता है। युवराज की देखभाल के एमबीए डिग्री होल्डर से ज़्यादा का वेतन पाने वाले कई युवक दिन में 2 बार सरसों के तेल से मालिश करते हैं। इन्हीं खूबियों के चलते युवराज 22 दफा राष्ट्रीय पुरुस्कार भी जीत चुका है।


   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.