ख़बर का असर: कानपुर में कच्ची शराब बनाने वालों की धरपकड़ तेज़
गाँव कनेक्शन 18 Jan 2017 12:50 PM GMT

राजीव शुक्ला
स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क
कानपुर। गाँव कनेक्शन की खबर को संज्ञान में लेते हुए कानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिधनू के हरबसपुर और सचेंडी के कंजड बस्ती में 26 कच्ची शराब की भट्टियाँ तोड़ी और लगभग 20 कुंतल लहन को पकड़ा और नष्ट किया। इसके अलावा 560 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गयी और लगभग 1600 लीटर शराब को भी नष्ट किया गया।
साथ ही नगर में भी थाना सजेती ग्वालटोली और फजलगंज में भी अलग-अलग जगहों पर सात लोगों को 1700 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
गाँव कनेक्शन में छपी खबर 'चुनावी सरगर्मी बढ़ी, सुलगने लगीं कच्ची शराब की भट्ठियां' को संज्ञान में लेते हुए कानपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर के बिधनू ब्लॉक के हरबसपुर में कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जहां पर उनको लगभग 11 भट्ठियां सुलगती हुई मिलीं। पुलिस ने दो व्यक्तियों मोहित और जगतपाल को लगभग 10 कुंतल कच्ची लहन और 500 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार भी किया। मौके पर सारी भट्ठियों को भी तोड़ कर नष्ट कर दिया गया।
थाना प्रभारी बिधनू आशीष मिश्र ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि यह शराब चुनाव के लिए तैयार की जा रही थी, जिसकी सप्लाई लेने वालों का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं, सचेंडी थाने के थानाध्यक्ष शशि भूषण मिश्र ने यह बताया कि कंजड बस्ती में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने के यंत्र और लगभग 10 कुंतल लहन भी बरामद किया गया। यह लहन भी बस्ती के लगभग आठ घरों से बरामद किया गया। साथ ही मौके पर बन रही लगभग 1600 लीटर कच्ची शराब को नष्ट भी किया गया।
This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).
More Stories