पीडब्ल्यूडी द्वारा बने हुई सड़क हो गई खस्ताहाल, लोगों का चलना हुआ दुष्वार

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पीडब्ल्यूडी द्वारा बने हुई सड़क हो गई खस्ताहाल, लोगों का चलना हुआ दुष्वारपीडब्ल्यूडी की बनी हुई सड़क पर सिवाय धुल मिट्टी के और कुछ भी नहीं मिलेगा।

रबीश कुमार ,स्वयं कम्यूनिटी जर्नलिस्ट

फैजाबाद। छेत्र में पीडब्ल्यूडी की बनी हुई सड़क पर सिवाय धुल मिट्टी के और कुछ भी नहीं मिलेगा। जिसका खामियाजा इस रोड से आवागमन करने वालों को भुगतना पड़ रहा है । यह नजारा है जिला मुख्यालय से लगभग 27 किलोमीटर दूर स्थित पूरे किरत काटा से सरजुपुर संपर्क मार्ग का।

गाँव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इस सड़क पर मिट्टी और धूल के सिवा कुछ भी दिखाई नहीं पड़ता। इस सड़क पर आने-जाने वाले को दिक्कत तो होती ही है। वहीं, आस-पास के घरों में हवा चलने के कारण लोगों के घरों में भी धूल भर जाती है। यह हाल तब है जबकि यह सड़क लगभग 10 को गाँवों को जोड़ता है, जहां से स्कूली बच्चों के साथ-साथ दिन में लगभग सैकड़ों लोग गुजरते हैं। यहां के रहने वाले बिन्नू बताते हैं कि सड़कों पर धूल होने के कारण जब हवा चलती है तो हमारे घर में धूल भर जाती है। कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की गई, मगर हमारी कोई सुनवाई नहीं होती।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.