स्वयं फेस्टिवल 2016: एक झलक

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
स्वयं फेस्टिवल 2016: एक झलकलखनऊ से करीब 40 किमी. दूर भारतीय ग्रामीण विद्यालय कुनौरा लखनऊ इंटर कॉलेज में छात्रों के साथ फोटो खिंचवाते हुए यूपी के डीजीपी जावीद अहमद।

स्वयं फेस्टिवल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों और बच्चों को बड़ों और बुजुर्गों का सम्मान करने का सन्देश दिया गया।
उन्नाव में स्वयं फेस्टिवल कार्यक्रम के तहत रोटी बैंक कर्मचारियों ने बांटा खाना।
उन्नाव शहर के पूरन नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्वयं फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में करीब 500 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही तमाम नई पुरानी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
सुल्तानपुर में स्वयं फेस्टिवल के तहत रेस कॉम्पटीशन कराई गई।
सुल्तानपुर में स्वयं फेस्टिवल के तहत लम्बुआ में कैम्प लगाकर किया गया डेंटल चेकअप।
गाँव कनेक्शन स्वयं फेस्टिवल में रायबरेली जिले के कई स्कूलों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
ठंड भरी रात में ग्रामीणों के बीच रायबरेली जिले के टेरा बरौला गाँव में लगाई गई अलाव चौपाल। ग्रामीणों ने बताई समस्याएं।
सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के हिंदुआरी गाँव में डीएम के साथ चौपाल का आयोजन किया गया।
सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के केकराही गाँव में आयोजित स्वयं फेस्टिवल के कार्यक्रम में यूपी पुलिस की तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
नुक्कड़ नाटक करके गाँव को शौचमुक्त बनाने की अपील की।
सिद्धार्थनगर के इटवा ब्लॉक के सेहरी गाँव में स्वयं फेस्टिवल के तहत की गई गाँव की सफाई।
सीतापुर के गोड़ैचा कस्बे में स्वयं फेसिटिवल में इंटरनेट साथियों को मिले मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन की बताई अहमियत।
स्वयं फेस्टिवल के तहत पशुपालकों को बताया गया घोड़े को नाल लगाने का तरीका।
शाहजहां पुर की जिला जेल के कैदियों का किया गया हेल्थ चेकअप औऱ बांटी गई दवाई।
लखनऊ के बाल निकुंज इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को यूपी पुलिस और 1090 के बारे में दी गई जानकारी।
कानपुर नगर के बिधनू ब्लॉक के मझांवन गाँव में नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इसमें बड़ी संख्या में भाग लेकर लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई।
कानपुर नगर जिले के छात्र-छात्राओं को कराई गई चिड़िया घर की सैर।
दिल्ली से क़रीब 400 किमी दक्षिण में ललितपुर के सिंधवाहा गाँव में स्वयं फ़ेस्टिवल के दौरान जब महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर चर्चा की गयी तो महिलाओं ने बिना झिझके माहवारी जैसे मुद्दों पर ना सिर्फ़ खुलकर अपनी शिकायतें सामने रखी बल्कि पीछे बैठे गाँव के पुरुषों को भेदभाव के ख़िलाफ़ ललकारा भी, इन सुदूर गाँवों में घूँघट के अंदर ही एक शांत बदलाव शुरू हो चुका है।
ललितपुर में पाली के सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र पर आयोजित किया गया रक्तदान कैम्प।
कन्नौज के बिट्टी देवी इंटर कॉलेज उदैतापुर में योग शिविर का आयोजन किया गया।
कन्नौज के महेन्द्र नीलम जनता इंटर कॉलेज में स्वयं फेसिटिवल के तहत किया गया आई कैम्प का आयोजन।
कन्नौज के बिट्टी देवी इंटर कॉलेज उदैतापुर में पुलिस सत्र के तहत डायल 100 व 1098 का आयोजन किया गया।
गोरखपुर के बैंक रोड स्थित अयोध्या दास गर्ल्स इंटर कालेज में यूपी डायल 100 से शैलेश पाण्डेय ने छात्राओं को 1090 और डायल 100 के बारे में बताया।
गोरखपुर के एक स्कूल में छात्राओं को दी गई 1090 के बारे में जानकारी।
फैजाबाद की जिला जेल के कैदियों के बीच कराई गई खेल प्रतियोगिता के विजेता कैदियों को किया गया सम्मानित।
फैजाबाद के एक मदरसे में यूपी पुलिस के सेशेन में शामिल छात्राएं।
बांदा जिले में सामाजिक काम करने के लिए ऐसे लोगों सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने काम से लोगों के लिए मिसाल कायम की है।
बांदा में लोगों की पुलिस की तमाम योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी।
औरैया जिले में स्वयं फेस्टिवल के कार्यक्रम में छात्राओं को दी गई जूडो कराटे की ट्रेनिंग।
औरैया जिले में स्वयं फेस्टिवल की रंगोली प्रतियोगिता में डॉ. भीमराव अंबेदकर स्कूल की छात्राओं ने लिया भाग।
छात्र-छात्राओं को किया गया मुफ्त डेन्टल चेकअप।
अगरा में आयोजित स्वयं फेस्टिवल के कार्यक्रम में ब्लड डोनेशन कैम्प का किया गया आयोजन।
आगरा में स्वयं फेस्टिवल के कार्यक्रम में लोगों को शौचालय देने के लिए कराया गया रजिस्ट्रेशन।
अलीगढ़ के विधवा आतश्रम में बांटे गएं कपड़े।
अलीगढ़ में आयोजित स्वयं फेस्टिवल के कार्यक्रम में ग्रामीणों को RTI के बारे में दी गई जानकारी।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.