#स्वयं फेस्टिवल: सोनभद्र में छात्रा ने लोकगीत से बांधा समा, जरा सुनकर तो देखें

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   2 Dec 2016 2:22 PM GMT

#स्वयं फेस्टिवल:  सोनभद्र में छात्रा ने लोकगीत से बांधा समा, जरा सुनकर तो देखेंस्वयं फेस्टिवल में सोनभद्र में आरती कुमारी ने अपने लोकगीत से समा बांध दिया।

सोनभद्र। देश के पहले ग्रामीण अख़बार गाँव कनेक्शन की चौथी वर्षगांठ पर गाँव कनेक्शन फाउंडेशन 2-8 दिसंबर तक स्वयं फेस्टिवल 2016 का उत्तर प्रदेश के 25 जिले में आयोजन कर रहा है। सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज ब्लाक के चुर्क गाँव में आज (दो दिसम्बर) ग्रामीण स्वच्छता मिशन के अंतर्गत मार्निंग फालोअप कार्यक्रम करके ग्रामीणों को जिले और ब्लाक के अधिकारियों द्वारा स्वच्छता और साफ़ सफाई के विषय में जागरूक किया।

इस अवसर पर आरती कुमारी ने एक शानदार लोकगीत पेश किया। लोकगीत सुन वहां उपस्थित लोग मंत्र मुग्ध हो गए।

सुनें लोकगीत:-

गाँव कनेक्शन फाउंडेशन की ओर से किए जा रहे इस आयोजन में प्रदेश के शहरी और ग्रामीण इलाक़ों में खेती, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोज़गार के साथ-साथ महिलाओं और समाज से जुड़े कई मुद्दों पर 1000 से भी ज़्यादा कार्यक्रम किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के ज़रिए लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक तो किया ही जाएगा, साथ ही उनकी मदद के लिए कई तरह के कैंप भी आयोजित किए जाएंगे। आज पहला दिन है।

स्वंय फेस्टिवल की ख़ास बातें-

-2-8 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के 25 ज़िलों में मनाया जाएगा ‘स्वयं सप्ताह’

-प्रदेश के 25 ज़िलों में 1000 से ज़्यादा कार्यक्रम होंगे

-7 लाख से ज़्यादा ग्रामीणों, युवाओं से सीधा संपर्क

-कृषि, रोज़गार, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे विषयों पर दी जाएगी जानकारी

-हेल्थ कैंप, आंखों के चेक अप, योग आदि के कैंप लगाए जाएंगें

-महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए वर्कशॉप

-महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी

-आधार कार्ड बनाने, स्वाइल टेस्टिंग के लिए कैंप लगेंगे

-जानवरों के वैक्सिनेशन के कैंप लगेंगे

-कई ग्रामीणों को पशुपालन विभाग की ओर से बकरियां बांटी जाएंगी

-कृषि विभाग की तरफ से किसानों में बीज का वितरण किया जाएगा

-प्रदेश की 650 स्वयंसेवी संस्थाओं, सरकारी विभागों और यूपी पुलिस की सहभागिता

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.