#स्वयंफेस्टिवल : ललितपुर में लड़कियां बनेंगी एक दिन की थानेदार
Bhasker Tripathi 31 Dec 2016 11:39 AM GMT

महेंद्र सिंह (कम्युनिटी रिपोर्टर) 33 वर्ष/ स्वयं डेस्क
स्वयं डेस्क
स्वयं फेस्टिवल : छठा दिन। स्थान : ललितपुर का महरौनी ब्लाक
स्वयं उत्सव में बुधवार को गाँव कनेक्शन की टीम महरौनी ब्लाक के महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंची। यहां सीओ महरौनी बलदेव सिंह खनेडा ने बच्चों में पुलिस का डर निकालने का अभिनव प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि बच्चों में जिज्ञासा होती है कि पुलिस कैसे काम करती है। कभी-कभी वे पुलिस से डरते हैं तो हम यह चाहते हैं कि बच्चे अगर थाने की कार्यप्रणाली सीखना चाहते हैं तो हम उन्हें इसका मौका देंगे। अगर वह इसे सीखने के लिए थाने में आते हैं तो उन्हें यह सीखाया जाएगा। जितनी देर वह थाने में रहेंगे उनमें से एक को हम थानेदार बनाकर दिखाएंगे। यही नहीं वह उस वक्त जो भी निर्णय लेगा उसे माना जाएगा।
More Stories