स्वयं फेस्टिवल : आगरा में पशुओं का होगा टीकाकरण, किसान गोष्ठी में रहेंगे विशेषज्ञ

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
स्वयं फेस्टिवल : आगरा में पशुओं का होगा टीकाकरण, किसान गोष्ठी में रहेंगे विशेषज्ञआगरा में स्वयं फेस्टिवल के दौरान पशुओं के टीकाकरण के साथ किसानों को एक्सपर्ट सलाह भी देंगे। साभार : द हिन्दू

स्वयं डेस्क

लखनऊ। यूपी के सबसे ऐतिहासिक महत्व वाले शहरों में से एक आगरा में गाँव कनेक्शन फाउंडेशन अपनी चौथी वर्षगांठ पर दो से आठ दिसंबर के बीच स्वयं फेस्टिवल का आयोजन कर रहा है। इसमें किसानों, छात्रों और ग्रामीण महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होंगे।

दुनिया के आठ आश्चर्यों में से एक ताजमहल पूरे भारत की शान है। इसके अलावा फतेहपुर सीकरी भी पर्यटन का मुख्य आकर्षण है। स्वयं फेस्टिवल में फाउंडेशन की ओर से एतमादपुर, खंडौली और बिचपुरी ब्लाक में किसान गोष्ठी होगी, जिसमें विशेषज्ञ किसानों की समस्याओं आदि पर सलाह देंगे। बच्चों के लिए कला प्रतियोगिता, पशु टीकाकरण आदि महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम होंगे।

आगरा की आबादी 13 लाख के करीब है। इनमें पुरुषों का अनुपात 53 फीसदी और महिलाओं का 47 प्रतिशत है। साक्षरता दर 65 फीसदी है।

दो दिसंबर

1. अपराह्न 12 बजे बिचपुरी के राम भारती पब्लिक स्कूल में रक्त दान शिविर।

2. इसी ब्लाक के एक पहल पाठशाला में चाइलडलाइन पर सत्र।

3. प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर।

तीन दिसंबर

1. एतमादपुर ब्लाक के ब्रह्मपुर गाँव में किसान गोष्ठी।

2. एतमादपुर ब्लाक के एतमादपुर गाँव में पशु टीकाकरण।

3. खंडौली ब्लॉक के बेहलोत प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छ गाँव पर शिविर।

चार दिसंबर

1. एतमादपुर ब्लाक के एतमादपुर गाँव में गाँव सफाई अभियान।

2. एतमादपुर ब्लाक के गडपुरा गाँव में कपड़ा वितरण।

3. खंडौली ब्लाक के अंगनापुर गाँव में कला प्रतियोगिता।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.