#स्वयंफ़ेस्टिवल: ‘अखबार के लोग शहरों की सोचते हैं, मगर गाँव कनेक्शन गाँव की सोचता है’
Neeraj Tiwari 29 Dec 2016 6:13 PM GMT

इंद्र बहादुर (कम्युनिटी जर्नलिस्ट ) 34 वर्ष
औरैया। गाँव कनेक्शन की ओर से यूपी के 25 जिलों में आयोजित किए जा रहे स्वयं फेस्टिवल के तहत जनपद में दो से आठ दिसंबर तक विभिन्न ब्लॉक में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत जनपद के सहार ब्लॉक के ग्राम देवीदास में पौ फटते ही स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई।
ग्रामीणों की ओर से भी इस दौरान बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। सभी ने गाँव की नालियों और सड़कों को साफ करते हुए गाँव कनेक्शन के इस स्वयं फ़ेस्टिवल का धन्यवाद अदा किया। इसउ बीच ग्रामीण दीनानाथ यादव (47 वर्ष) ने बताया, “इस तरह के आयोजनों से काफी अच्छा लगता है। काफी कुछ सीखने को मिलता है। बड़ी बात यह है कि अखबार वाले अक्सर शहरों में ही कार्यक्रम करते हैं। मगर गाँव कनेक्शन गाँव के लोगों की सोचता है।”
उनकी बात को ही आगे बढ़ाते हुए ग्रामीण रमेश वर्मा (56 वर्ष) कहते हैँ, “हमें लग रहा था कि और सरकारी अभियानों की तरह ही इसमें भी फोटो खींचकर लोग चले जाएंगे। मगर गाँव कनेक्शन के स्वयं कार्यक्रम में हम सबने मिलकर पूरे गाँव की सफाई की। यह काफी अच्छा लगा। ऐसा आयोजन होता रहे तो बेहतर है।”
इस बीच गाँव के सभी बच्चों की सामुहिक दौड़ का भी आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने खुलकर भाग लिया और अपनी खेल भावना का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट भी सौंपा गया। बच्चों को स्वयं फ़ेस्टिवल का हिस्सा बनकर काफी अच्छा लगा।
This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).
More Stories