गाँव कनेक्शन स्वयं फेस्टिवल 2016, रायबरेली की झलकियां

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गाँव कनेक्शन स्वयं फेस्टिवल 2016, रायबरेली की झलकियांगाँव कनेक्शन स्वयं फेस्टिवल में जिले के कई स्कूलों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

रायबरेली जिले की पुलिस अधिकारी सोनी शुक्ला ने लोगों को डायल 100 और 1090 के बारे में जानकारी दी।
स्वयं फेस्टिवल के शुभारंभ कार्यक्रम में 10 स्थानीय प्रतिभाओं को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सम्मानित किया।
रायबरेली जिले के राही ब्लॉक की ग्राम पंचायत खुरहटी में निकाली गई स्वच्छता रैली। खुले में शौच जाने से होने वाली बिमारियों के बारे में दी गई जानकारी
बच्चों के संग ली गई स्वयं फेस्टिवल सेल्फी।
बाल विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में छात्रों ने जानी पेटीएम की खूबियां।
रायबरेली जिले के लालगंज ब्लॉक के बख्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में छात्रों को दी गई मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग।
स्वयं फेस्टिवल 2016 में बाल विद्यामंदिर और गांधी विद्यालय के बीच हुए क्रिकेट मैच में बाल विद्यामंदिर इंटर कॉलेज ने मारी बाज़ी।
स्वयं फेस्टिवल में लालगंज के चिकमंडी क्षेत्र में बच्चों के लिए लगाया गया होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर।
जिले के सतांव ब्लॉक के एहार गाँव में स्वयं फेस्टिवल के अतंर्गत बड़ी संख्या में लोगो ने करवाया किसान पंजीकरण।
किसानो के संग ली गई स्वयं फेस्टिवल सेल्फी
स्वयं फेस्टिवल 2016 में सदर क्षेत्र के बरखापुर गाँव में महिलाओं को बिना किसी डर के थाने आकर एफआईआर लिखवाने और किसी भी अंजान व्यक्ति को सोशल साइट पर ना जोड़ने की सलाह देती पुलिस अधिकारी।
बरखापुर गाँव में दिव्यांग बच्चों की अगुवाई में निकाली गई स्वच्छता रैली।
महिलाओं से साझा किए गए सेहतमंद रहने व माहवारी में स्वच्छ रहने के तौर तरीके ।
बरखापुर गाँव नें हुई दिव्यांग के बीच खेलकूद प्रतियोगिता। विजेता बच्चे को सम्मानित करती एसओ सोनी शुक्ला।
रायबरेली जिले में कुंदनगंज क्षेत्र के सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को दी गई 1090, डायल100, मार्शलआर्ट और पेटीएम की जानकारी।
बछरावां ब्लॉक में स्वयं फेस्टिवल के अंतर्गत आयोजित किसान पंजीकरण शिविर में बड़ी तादात में भाग लेते अघौरा गाँव के किसान ।
बछरावां ब्लॉक के ठकुराइन खेड़ा गाँव में दो महिला दलों के बीच हुई सोहर प्रतियोगिता।
ठंड भरी रात में ग्रामीणों के बीच टेरा बरौला गाँव में लगाई गई अलाव चौपाल। ग्रामीणों ने बताई समस्याएं।
डीएम चौपाल में उठा शौचालय निर्माण और स्वच्छ भारत मिशन का मुद्दा।
जिले में देवानंदपुर जीजीआईसी कॉलेज में छात्राओं ने दिखाया मार्शलआर्ट का जौहर।
रायबरेली जिले में गंगागंज क्षेत्र के बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र हुए सम्मानित।
स्वयं फेस्टिवल 2016 में हरचंदपुर ब्लॉक के बाल्हा गाँव में ब्रुक्स इंडिया और ग्रामीण विकास संस्थान की मदद से हुआ घोड़ों की निशुल्क टीकाकरण।
गाँव कनेक्शन स्वयं फेस्टिवल में रायबरेली के गिगासों गंगा घाट पर ग्रामीणों संग गाँवकनेक्शन रायबरेली टीम ने की घाट सफाई।
स्वयं फेस्टिवल 2016 के समापन समारोह में गंगा किनारे बसे गिगासो गाँव में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें रायबरेली जिले की प्रसिध्द आल्हा गायिका शीलू सिंह राजपूत ने अपने गायन से समा बांध दिया।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.