#स्वयंफेस्टिवलः छात्र-छात्राओं ने जाना क्यों जरूरी है Google और Paytm
गाँव कनेक्शन 29 Dec 2016 5:56 PM GMT

स्वयं डेस्क
कम्यूनिटी जर्नलिस्टः भारती सचान
कानपुर देहात। स्वयं फेस्टिवल के तीसरे दिन कानपुर देहात ज़िले के शिवली ब्लॉक के मेहता गाँव के ताराचन्द्र इंटर कॉलेज में Google और Paytm की वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें फूल कुमारी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रमा में दोनो कॉलेज के कक्षा 8 से 12 तक के करीब 500 छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में google और Pytem के उपयोग और उसके फायदे के बारे में बताया गया। ऋषिराज ने इस बारे में छात्र-छात्राओं को Google और Paytm के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में बताया गया कि न केवल ये सुविधाजनक है बल्कि बहुत सुरक्षित भी है। Paytm इस्तेमाल करने वालों को अपेक्षाकृत कम कैश लेकर चलना पड़ता है, जिससे जेब कटने, चोरी और रुपये खो जाने की आशंका भी कम हो जाती है।
इस समय जब कैश की ये दिक्कतें चल रही हैं तब पेटीएम आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। इस ऐप का इस्तेमाल कर के न केवल मोबाइल रिचार्ज बल्कि, बिजली का बिल भर सकते हैं। इससे न सिर्फ दुकानों से खरीददारी बल्कि स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चों के लिए भी ये ऐप बहुत महत्वपूर्ण है, उनको भी बहुत अधिक कामों में इनका इस्तेमाल करना पड़ता है। इसलिए न केवल खुद ही इस ऐप को अपनाएं बल्कि अपने अभिभावकों को भी इसके बारे में जानकारी दें।
This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).
More Stories