मूंगफली की खेती में लागत भी निकालना हो रहा मुश्किल 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मूंगफली की खेती में लागत भी निकालना हो रहा मुश्किल अपने खेत में खुदाई करते गुगरापुर ब्लॉक के ग्राम सराय निवासी रोहित दुबे। 

शुभम मिश्र, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

गुगरापुर (कन्नौज)। ज्यादा लाभ पाने के लिए किसानों ने मूंगफली की खेती तो कर ली है, लेकिन वाजिब दाम न मिलने से किसानों को उसकी लागत भी निकालना मुश्किल हो रहा है।

जिला मुख्यालय से करीब 28 किमी दूर गुगरापुर ब्लॉक के ग्राम सराय निवासी रोहित दुबे (24 वर्ष)बताते हैं, "हमने पांच बीघा मूंगफली की है। नौ कुंतल निकली है और 3100 रुपए कुंतल का रेट मिला है। पिछली बार इसी खेत में 10 कुंतल निकली थी और 5200 रुपए में बिकी थी। हमे इस बार 2100 रुपए कुंतल का नुकसान हुआ है।"

खेत में मूंगफली की छटाई करते किसान।

सद्दुपुर निवासी अंकित कुमार (29 वर्ष) वर्ष का कहना है, "एक बीघा मूंगफली में 2400 से 2900 रुपए की लागत लगती है और चार से छह बार पानी लगाना पड़ता है। इस बार मूंगफली तो सही निकल रही लेकिन रेट बहुत खराब है। पिछली साल 5200 से 6000 रुपए कुंतल बिकी और इस बार 2800 से 3400 रुपए बिक रही है।"

मोहनपुर निवासी रामसागर शुक्ल (55) वर्ष का कहते हैं, "इस बार हमने आठ बीघा मूंगफली की है। 14 कुंतल निकली है। रेट बहुत खराब मिल रहा है। 3,250 रुपए कुंतल बिकी है। जबकि हमने पिछली बार पांच बीघा की थी और 5200 रुपए कुंतल बिकी थी इस बार हमको बहुत नुकसान हुआ है।"

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.