तीन साल पहले टंकी बनी मगर नहीं आया पानी
Diti Bajpai 4 Feb 2017 1:29 PM GMT

मीरगंज (बरेली)। जिले के मीरगंज क्षेत्र में पांच गाँव के लिए तीन वर्ष पहले जल निगम द्वारा पानी की टंकी और पाइपलाइन बिछाई गई थी, लेकिन एक गाँव को छोड़कर और किसी गाँव को इसका लाभ नहीं मिला है।
सरकारी नल का पानी पीला आता था, इसलिए गाँव वालों ने शिकायत की थी कि गाँवों में टंकी लगाई जाए। टंकी तो लगी पर उससे एक ही गाँव में पानी पहुंचता है।अमन वर्मा (29 वर्ष), करनपुर गाँव, मीरगंज (बरेली)
इस बारे में ग्राम प्रधान छोटे खां बताते हैं, “जब टंकी लगी थी उसके एक महीने के बाद गाँव से शिकायत आई थी कि उस टंकी से किसी को पानी नहीं मिल रहा है। तब जिलाधिकारी से शिकायत की और कुछ लोग आए भी मगर कुछ सही नहीं हुआ। तहसील दिवस पर भी कई बार अर्जी भी दी गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई।” छोटे खां आगे बताते हैं, “पानी की टंकी को मोहम्मदगंज में लगवाना था पर लगी श्यामपुर गाँव में क्योंकि मोहम्मदगंज में पानी का वाटर लेवल ऊंचा था।”
विभाग द्वारा कई गाँवों में टंकी लगवाई गई हैं पर अभी तक कोई ऐसी जानकारी मेरे पास नहीं आई है। अगर मीरगंज क्षेत्र में ऐसा कुछ है तो इसको संज्ञान में लिया जाएगा।संजय कुमार, अधिशासी अभियंता, जल निगम
मीरगंज क्षेत्र के पांच गाँव (मोहम्मदगंज, बाजनगर, करनपुर, हरदोई, श्यामपुर) में इस टंकी से पानी की आपूर्ति होनी थी, लेकिन श्यामपुर में ही पानी की सप्लाई हो रही है। बाजनगर के नवल किशोर गंगवार बताते हैं, “जो भी सरकारी हैंडपंप लगे हैं उनका पानी पीने लायक नहीं है। जो भी लोग सक्षम हैं, उन्होंने अपने घर में सबमर्सिबल लगा लिया है, बाकी लोगों के सामने मजबूरी है। ऐसे में गाँव में बीमारियां फैली रहती हैं।“ वर्ष 2014 में जल निगम द्वारा लाखों रुपए की लागत से पानी की टंकी का निर्माण किया गया था।
This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).
More Stories