श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, ग्यारह घायल

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, ग्यारह घायलघायल को ले जाते लोग

इश्त्याक खान(स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क)

दिबियापुर/औरैया। नवरात्र के पावन पर मां महामाई मंदिर पर झंडा चढा कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्राली अचानक पलट गई। इससे उसमें बैठी महिलाओं और बच्चों सहित 11 लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी दिबियापुर इसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जिला मुख्यालय से करीब 17 किलोमीटर दिबियापुर-बिधूना मार्ग पर मां महामाई मंदिर का मंदिर है। जहां दखनाई गाँव निवासी देव सिंह राजपूत पुत्र शिव दयाल अपना ट्रैक्टर लेकर झण्डा चढाने गाँव की महिलाओं के साथ गया। झंडा चढाने के बाद वह वापस गाँव लौट रहा था। अचानक ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई।

ट्राली के पलटते ही चीख-पुकार मच गई। वहां से निकल रहे लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जब तक पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची तब तक गांव के लोगों ने ट्राली सीधी कर उसमें दबकर घायल हुए लोगों को बाहर निकाल लिया। घायलों की संख्या महिलाओं, बच्चों और पुरूषों को लेकर 21 है। ट्राली सवार आमोद कुमार, उर्मिला, रानी, आरती देवी, महेश सिहं, श्याम कान्ती, बनस्पती, प्रेमवती, रेखा देवी, विमनेश, पिंकी, मीना देवी, मीरा देवी, उपासना, ज्योती, जयादेवी, संध्या, रोहित, रूप रानी, आकाश, शिवरानी घायल हो गई। सभी घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी दिबियापुर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने 11 लोगों की हालत में सुधार न देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

सीएचसी में नहीं रही जगह

एक साथ 21 घायलों के सीएचसी में पहुंचने से वहां बेड की कमी पड़ गई। कुछ घायलों को बेड पर तो कुछ नीचे लिटाकर इलाज किया गया। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि अस्पताल में कम बेड होने की वजह से नीचे लिटाकर इलाज किया गया। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर किया गया है। .

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.