#स्वयंफ़ेस्टिवल: रजनी को मिला उसकी मां के घुटनों में दर्द का इलाज
Neetu Singh 31 Dec 2016 11:13 AM GMT

इन्द्रबहादुर (कम्युनिटी जर्नलिस्ट) 34 वर्ष
औरैया। गाँव कनेक्शन की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर स्वयं फेस्टिवल 25 जिलों में 2 से 8 दिसंबर तक मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वयं फ़ेस्टिवल के छठे दिन बुधवार को जनपद के याकुबपुर स्थित आर कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर योगगुरू विनय भारती ने छात्राओं को योग के माध्यम से निरोग रहने की जानकारी देते हुए उन्हें अच्छी दिनचर्या को जीने का सूत्र बताया। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने भाग लेते हुए अपने विचार देते हुए गाँव कनेक्शन की इस मुहिम को धनयवाद कहा। साथ ही, पढ़ाई के दौरान थकान होने पर बैठे-बैठे योग कर खुद को तनावमुक्त करने के बारे में भी जाना। साथ ही, योगगुरू ने सभी को आंखों की रोशनी को बरक़रार रखने के लिए भी कुछ आवश्यक योग सिखाया।
इस बीच कक्षा आठ में पढ़ने वाली रजनी ने पूछा कि उसकी माताजी के घुटनों में अक्सर दर्द बना रहता है। ऐसे में उन्हें जाड़े के मौसम में काफी तकलीफ हो जाती है। इन परिस्थितियों में वह अपने माताजी का कैसे इलाज कराए? इसके जवाब में योगगुरू ने रजनी को घुटनों के दर्द में राहत दिलाने वाला योग सिखाकर उसकी जिज्ञासा को शांत किया। साथ ही, अन्य छात्राओं व गुरुजनों को भी योग की मदद से निरोग रहने की कला सिखाई।
This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).
More Stories