स्टिंग ऑपरेशन पर हरीश रावत की सफ़ाई कहा मेरे ख़िलाफ़ साज़िश
गाँव कनेक्शन 26 March 2016 5:30 AM GMT

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खुद के स्टिंग ऑपरेशन को झूठा और मनगढ़ंत करार दिया है। उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि उनके खिलाफ साजिश पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के इशारे पर किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि गाँव कनेक्शन इस स्टिंग ऑपरेशन के सत्यता की पूष्टि नहीं करता।
स्टिंग ऑपरेशन की जांच होनी चाहिए
रावत ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जो कमेंट्री दी जा रही है अगर वो सही है तो साबित होता है कि जो बागी विधायक थे वो पैसे के लिए गए थे। इसके अलावा पैसे के लिए ही वो फिर बातचीत करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सामने आई सीडी झूठी है और गलत है। जो लोग इसके पीछे बताए जा रहे हैं उसकी इमेज किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर सीडी सही हुई तो मैं सार्वजनिक तौर पर सबसे माफी मांग लूंगा।
सीएम के बचाव में उतरे कांग्रेस अध्यक्ष
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर हरीश रावत का बचाव किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता श्याम जाजू और कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची है।
More Stories